मैँने अखबार मेँ पढ़ा कि एक महिला से उसके शराबी पति ने शराब के लिए पैसे माँगे जो कि उसके पास नहीँ थे तो उसने मना कर दिया। फिर पति ने मंगलसूञ माँगा बेचकर शराब लाने के लिए तो उसने कहा ये मेरा सुहाग है इसे मैँ नहीँ दुँगी ।इतने पर पति ने महिला के मुँह पर तेजाब फेँक दिया और मँगलसूञ तोड़कर भाग गया। मैँने इस घटना को इन शव्दोँ मेँ ब्यान किया हैँ ।.....................
पढ़कर रह गया हैरान,
मैँ इस समाचार को।
सुहाग ने माँगा अबला से,
जब उसके सुहाग को।।
देने से कर दिया मना,
जब उसने अपने सुहाग को,
झोँक दिया उस हैवान ने,
उसकी आँखोँ मेँ तेजाब को।।
पहले था इंसान देवता,
क्यूँ बना दिया हैवान
अब इस इंसान को,
कर्म यही रहा इंसान अगर तेरा,
तरस जायेगा तू नाज्मी के दीदार को।।
ब्लड प्रेशर की जांच कराते वक्त नहीं करनी चाहिए ये 7 गलतियां ।
-
ब्लड प्रेशर की जांच कराते वक्त अक्सर लोग कई प्रकार की गलतियां करते हैं,
जिनके बारे में वह अनजान होते हैं। अगर आप भी इन गलतियों के बारे में नहीं
जानते तो ह...
5 वर्ष पहले
3 टिप्पणियाँ:
आपने बहुत सही कहा, अगर नारी पर इस तरह ही जुल्म होते रहे , अस्त्तिव ही समाप्त हो जायेगा। मेरे ब्लोग पर आने के लिएं इस पते पर क्लिक कर सकते हैँ।
vry well written...keep writing ur feelings. all d bst for ur blog.
पुरुष होने के उपरांत नारी की भावनाओ को व्यक्त करते देख मुझे बहुत ख़ुशी हुई दोस्त ! आप सच मै भावनाओ की कदर जानते हैं !
एक टिप्पणी भेजें