ना जमीँ हैँ, ना आसमाँ,
जाने पड़े हैँ,कदम मेरे कहाँ?
यह भ्रम ही है मेरा
या है मेरी ही दास्ताँ?
चले हैँ हम जाने कहाँ?
नहीँ है यहाँ कोई रास्ता!
सभी कुछ तो है बस तेरे सिवा यहाँ,
तू ही नहीँ है बस, है सारा जहाँ यहाँ!
दिल है, जिगर है, हिम्मत है,
बस नहीँ है तो तेरे करीब आने का रास्ता!
ब्लड प्रेशर की जांच कराते वक्त नहीं करनी चाहिए ये 7 गलतियां ।
-
ब्लड प्रेशर की जांच कराते वक्त अक्सर लोग कई प्रकार की गलतियां करते हैं,
जिनके बारे में वह अनजान होते हैं। अगर आप भी इन गलतियों के बारे में नहीं
जानते तो ह...
5 वर्ष पहले
2 टिप्पणियाँ:
क्या प्यारी गजल कही हैँ आपने। शब्दोँ का अच्छा उपयोग करते हैँ आप।
वाह! कमाल लिखा हैँ। बधाई!
एक टिप्पणी भेजें